राज्य परियोजना की टीम ने स्कूल व बीआरसी का किया निरीक्षण, दिए सुझाव


पिंडरा।
राज्य परियोजना की टीम ने गुरुवार को सायंकाल में फूलपुर स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय तथा बीआरसी पिंडरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था और स्वच्छता को देख संतुष्ट दिखी।
अपर परियोजना निदेशक रोहित त्रिपाठी के नेतृत्व में जनपद आगमन पर सबसे पहले पिंडरा ब्लॉक के मॉडल प्राथमिक विद्यालय फूलपुर में सायँ 5 बजे पहुची। टीम ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, शुद्ध पेयजल, बाला पेंटिंग, रीडिंग कार्नर, लाइब्रेरी, गणित विज्ञान लैब, परिसर की स्वच्छता व साफ सफाई के साथ 33 बिंदुओं पर विद्यालय का अवलोकन किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक डॉ कुँवर पंकज सिंह से शिक्षक व्यवस्था, रेमिडियल टीचिंग के बाबत जानकारी ली और पीठ थपथपाई। घण्टे भर विद्यालय में रहने के बाद टीम बीआरसी मंगारी पहुची। सायँ 7 बजे बीआरसी पहुचने पर टीम का स्वागत बीईओ मंगरु राम ने किया। उसके बाद टीम ने ब्लाक के स्कूलों के डीबीटी की प्रगति को जानी और बेहतर करने का सुझाव दिया। टीम ने स्कूलों के कायाकल्प, नामांकन और छात्र शिक्षक अनुपात के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समय समय पर शिक्षको को दी जाने वाली ट्रेंनिग के बाबत जानकारी ली। एक घण्टे से अधिक समय तक बीआरसी पर रहने के बाद जिला मुख्यालय को टीम रवाना हुई। वही इसके पूर्व जनपद आगमन पर बीएसए राकेश सिंह ने टीम में शामिल अपर परियोजना निदेशक रोहित त्रिपाठी, ट्रेनी बीएसए उपेंद्र गुप्ता व अवनीश त्रिपाठी का स्वागत किया। इस दौरान बीईओ संजय यादव, क्षमाशंकर पांडेय, अमित दुबे, एआरपी कमलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, श्रीनाथ पाल व संतोष गुप्ता के अलावा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Share this news