पिंडरा।
श्रावण मास में कांवरिया वाले रास्ते पर लबे सड़क मांस मछली न बेचने के सख्त निर्देश के बावजूद सिंधोरा में मांस मछली बेचे जाने पर गुरुवार को थानाध्यक्ष ने कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी।
गुरुवार को सदलबल सिंधोरा बाजार में भ्रमण करने निकले तो कांवरिया के रास्ते मे पड़ने वाले सिंधोरा बाजार में मांस मछली की दुकाने खुली मिली। जिसपर दुकानदारों को शासन के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि यदि आज के बाद बिना पर्दा लगाए खुले में दुकान मिला तो जुर्माने का साथ कार्रवाई होगी। इस दौरान थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह ने दुकानदारों से पुलिस प्रशासन के सहयोग करने की अपील की। उसके बाद पूरे बाजार का भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने व अराजक तत्वों के बाबत सूचना देने की अपील की।
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा