मुख्तार को डर तो नहीं सता रहा सजा का

वाराणासी पूर्वांचल न्यूज़ । बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी को निश्चित रूप से इस मामले में सजा का डर सता रहा है। यही वजह है। कि उसकी ओर से प्रयागराज न्यायालय में याचिका दायर कर मुकदमे के ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका में साक्ष्यों का मूल पत्रों की बजाय छायाप्रति के आधार पर ट्रायल चलाए जाने पर आपत्ति जताते हुए तत्काल रोक लगाने की गुहार लगाई गयी है। मुख्तार की ओर से कहा गया है कि जब मूल प्रति उपलब्ध है तो छायाप्रति साक्ष्य के रूप में स्वीकार नहीं हो

अतः मूलप्रति दाखिल होने पर ही ट्रायल कराया जाए। इस मामले में सहआरोपित राकेश श्रीवास्तव ने अपने मामले की सुनवाई वाराणसी जिला अदालत से प्रयागराज जिला अदालत में स्थानांतरित करा ली है। मुख्तार मामले में ट्रायल बाद में शुरू हुआ । ज्ञात हो कि अनुबंध 3 1991 को लहुराबीर क्षेत्र स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी । उनके भाई अजय राय ने इस मामले में मुख्तार अंसारी, अब्दुल कलाम, राकेश श्रीवास्तव, भीम सिंह एवं कमलेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ।

Share this news