दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे एक पक्ष के लोग हुए बुरी तरह घायल

बड़ागांव/वाराणसी

मामला बड़ागांव थाना अंतर्गत हरहुआ ग्राम अनोरा का है जहां पुरानी जमीन की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसके दौरान एक पक्ष के चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए घायलों को उनके परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज कराया गया

बता दें की पूरा मामला 20 साल पुरानी जमीनी रंजिश का है जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ,जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ उस जमीन पर पहले से ही हाई कोर्ट द्वारा स्टे लिया गया था, पीड़ित पक्ष का कहना है कि रमाशंकर गुलशन मनोज आदि लोगों ने स्टे ली गई जमीन पर जेसीबी द्वारा जबरन मिट्टी खुदवा कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे जिसका विरोध करने अरुण कुमार चौहान के परिजन मौके पर पहुंचे जहां दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। जिसमें एक ही पक्ष के चार लोगों को गंभीर चोट भी आई। विवाद की सूचना पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के ऊपर 323 504 506 147 308 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के ऊपर उचित करवाई न करते हुए उन्हें छोड़ दिया।

रिपोर्ट श्याम सुंदर पटेल

Share this news