पंकज यादव बने मिस्टर गाजीपुर, प्रदीप कुशवाहा मिस्टर मसल्स मैन और अनवर हुसैन बने प्रोग्रेसिव बॉडीबिल्डर 2022
डिस्टिक बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एशो के तत्वाधान में कल शाम “मिस्टर गाजीपुर” बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2022 आयोजित की गई, प्रतियोगिता होटल श्याम लंका में आयोजित थी जो देर रात तक समाप्त हुई, इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से 80 बॉडीबिल्डर खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे पंकज यादव को मिस्टर गाजीपुर के खिताब से सम्मानित किया गया, दूसरे नंबर पर रहे प्रदीप कुशवाहा को मिस्टर मसल्स मैन ऑफ गाजीपुर तथा तीसरे नंबर पर रहे अनवर हुसैन को प्रोग्रेसिव बॉडीबिल्डर ऑफ गाजीपुर 2022 के खिताब से नवाजा गया, इसी प्रतियोगिता में कुमारी प्रियंका पांडे और डा राजकुमार चौबे जी को फिटनेस आईकन 2022 का खिताब दिया गया, मुख्य अतिथि स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के पुर्व प्रबंधक श्री कविंद्र नाथ शर्मा जी थे, प्रतियोगिता को निष्पक्ष सफल बनाने में के लिए बाहर से निर्णायकों को बुलाया गया, जिनमे प्रमुख रूप से डॉ दिनेश सिंह, डॉ जयप्रकाश अग्रवाल, श्री सरोज चौधरी, श्री सहदुल हसन वाराणसी से,और श्री बाल कृष्ण मूर्ति जी बलिया से जजिंग के लिए बुलाए गए थे, उक्त प्रतियोगिता के लिए भारतीय बॉडीबिल्डिंग टीम के मुख्य कोच श्री विश्वास राव और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री विनय पांडे ने मालदीव से वीडियो संदेश भेजा, आयोजक आयोजक मंडल डिस्ट्रिक्ट बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, अध्यक्ष श्री ऐनुल हक, मुख्य संरक्षक डॉ राजकुमार चौबे,
संरक्षक मंडल के श्री सुमित जयसवाल, श्री आमिर अली, गाजीपुर जिले के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अरविंद शर्मा, श्री अमित राय, जी के अलावा श्री पुनीत सिंघल, श्री अमित सैनी, डॉ चंद्रभान चौबे, सरवर डेजी, श्री शमशेर खान, श्री एखलाक खान, श्री सुरेश प्रसाद, श्री विकाश सिंह, श्री बिरेंद्र कुमार, श्री रामप्रवेश कुशवाहा, श्री ताजीम खान, श्री एबदुर्रहमान आदि मौजूद रहे…….
डिस्टिक बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एशो के तत्वाधान में कल शाम “मिस्टर गाजीपुर” बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2022 आयोजित की गई, प्रतियोगिता होटल श्याम लंका में आयोजित थी जो देर रात तक समाप्त हुई, इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से 80 बॉडीबिल्डर खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे पंकज यादव को मिस्टर गाजीपुर के खिताब से सम्मानित किया गया, दूसरे नंबर पर रहे प्रदीप कुशवाहा को मिस्टर मसल्स मैन ऑफ गाजीपुर तथा तीसरे नंबर पर रहे अनवर हुसैन को प्रोग्रेसिव बॉडीबिल्डर ऑफ गाजीपुर 2022 के खिताब से नवाजा गया, इसी प्रतियोगिता में कुमारी प्रियंका पांडे और डा राजकुमार चौबे जी को फिटनेस आईकन 2022 का खिताब दिया गया, मुख्य अतिथि स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के पुर्व प्रबंधक श्री कविंद्र नाथ शर्मा जी थे, प्रतियोगिता को निष्पक्ष सफल बनाने में के लिए बाहर से निर्णायकों को बुलाया गया, जिनमे प्रमुख रूप से डॉ दिनेश सिंह, डॉ जयप्रकाश अग्रवाल, श्री सरोज चौधरी, श्री सहदुल हसन वाराणसी से,और श्री बाल कृष्ण मूर्ति जी बलिया से जजिंग के लिए बुलाए गए थे, उक्त प्रतियोगिता के लिए भारतीय बॉडीबिल्डिंग टीम के मुख्य कोच श्री विश्वास राव और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री विनय पांडे ने मालदीव से वीडियो संदेश भेजा, आयोजक आयोजक मंडल डिस्ट्रिक्ट बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, अध्यक्ष श्री ऐनुल हक, मुख्य संरक्षक डॉ राजकुमार चौबे,
संरक्षक मंडल के श्री सुमित जयसवाल, श्री आमिर अली, गाजीपुर जिले के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अरविंद शर्मा, श्री अमित राय, जी के अलावा श्री पुनीत सिंघल, श्री अमित सैनी, डॉ चंद्रभान चौबे, सरवर डेजी, श्री शमशेर खान, श्री एखलाक खान, श्री सुरेश प्रसाद, श्री विकाश सिंह, श्री बिरेंद्र कुमार, श्री रामप्रवेश कुशवाहा, श्री ताजीम खान, श्री एबदुर्रहमान आदि मौजूद रहे…….
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी करने से जा रही सैकड़ो की जान
मंगारी के ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
251 दीपों से जगमगा उठा मां का पंडाल!