तालाब में डूबने से दो युवक की मौत

तालाब में फिसल कर गिरने से दो किशोर बच्चे की कोई मौत दो चचेरे भाइयों की मौत से परिवार में मचा कोहराम बता दें कि जौनपुर जलालपुर थाना अंतर्गत मरही गांव में रविवार को सुबह 10:00 बजे तालाब में हाथ पैर धोते समय फिसल कर गिरने से दो किशोर बच्चों की हो गई मौत एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के दो बेटों का एक ही साथ मौत होने की घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया कक्षा 7 का छात्र 12 वर्षीय अमन पुत्र राजेंद्र राजभर कक्षा 2 का छात्र 10 वर्षीय आर्यन पुत्र महेंद्र राजभर धान की रोपाई करने के लिए खेत में बेहन शीट रहे थे उनके साथ आर्यन का छोटा भाई आकाश भी था तीनों बच्चे एक साथ घर जाने लगे रास्ते में मछली पालन हेतु एक तालाब की खुदाई की गई थी जिसमें हाथ पैर धोने लगे हाथ पैर धोते समय आर्यन फिसल कर तालाब में गिर गया उसे बचाने जब अमन तालाब में गया तो दोनों डूबने लगे बाहर खड़ा आकाश जोर जोर से चिल्लाने लगा और भागते हुए घर आया घर पर घटना की सूचना पाते ही रोते बिलखते परिवार के लोग तालाब पर आए साथ में सैकड़ों ग्रामीण लोग भी कट्ठा हो गए जब उन्होंने देखा कि तालाब में दोनों लाशें पड़ी हुई है वही परिवार के लोगों की करुण क्रंदन से ग्रामीण लोगों की आंखें नम हो गई घटना की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस आकर लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुड़ गई प्रेस रिपोर्टर पूर्वांचल न्यूज़ चैनल दिनेश कुमार अनल

Share this news