करोड़ो की जमीन का फर्जी बैनामा करने वालों को पुलिस ने दबोचा


पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव में एक वर्ष पूर्व फर्जी ढंग से करोड़ो की जमीन बैनामा करने के मामले में फूलपुर पुलिस ने रविवार को एक महिला समेत 5 लोगों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि जुलाई 21 में नेवादा फूलपुर निवासी रामखेलावन की 48 बिस्वा जमीन बरजी में थी। जो 10 साल से लापता है। इसकी जानकारी जब इन फ्राड करने वालो को हुई तो वह खंजाटी मुसहर को खड़ा करके उसे बरजी निवासी सुबाष चंद व अनिता देवी को बेच दिया। इसकी जानकारी जब रामखेलावन के परिजनों को हुई तो पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। जिसपर पुलिस ने 419,420, 467,478 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। रविवार को सुबह हल्का दरोगा घनश्याम गुप्ता ने उन्हें कुआर बाजार स्थित निमाईच मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुभाषचंद्र भारती निवासी बरजी,विनोद कुमार रामपुर बिबिरछा, इसराइल निवासी मिराशाह, शनि बनवासी थानारामपुर, आरती देवी पत्नी कैलाश बरजी सभी निवासी फूलपुर के है।

Share this news