मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश


पिंडरा।
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डाक्टर इफ़्तेखार अहमद जावेद रविवार को सुबह 9 बजे कठिराव स्थित मदरसा इस्लमिया वारसी पहुचे और क्लास रूम का निरीक्षण के साथ बच्चो से बातचीत की।
बोर्ड के चेयरमैन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कठिराव स्थित उक्त मदरसा में पहुचे और शिक्षण व्यवस्था के बाबत जानकारी ली और निरीक्षण के दौरान कक्षाकक्ष में पंखे न होने पर नाराजगी जताई। चेयरमैन ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से पूछा क्या कि आप लोग सिर्फ़ अरबी उर्दू या इंग्लिश मैथ और साइंस भी पड़ते है। बच्चों ने कहाकि यहाँ सभी विषय पढ़ाये जाते है। उन्होंने बच्चों को मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था का निर्देश देते हुए कहाकि बच्चो को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होने व राष्ट्र भावना को प्रेरित करने वाले ज्ञान दे।
निरीक्षण के दौरान मदरसा प्रबंधक हैदर अली , प्रधानाचार्य अलीमुद्दीन , आदित्य नारायण दुबे ,संत लाल यादव ,इक़बाल अली , खसीउरहमान, हाजी अनीश अंसारी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Share this news