वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विकास खंड बड़ागांव के सिसवा प्राथमिक विद्यालय परिसर मे बने बहुउद्देशीय हाल का लोकार्पण बुधवार को पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के द्वारा किया गया। निदेशक अर्यमा सान्याल ने मुख्य अतिथि को श्रीफल एवं पारंपरिक गमछा भेटकर स्वागत किया। सीएसआर फंड के द्वारा लगभग 18 लाख रूपये खर्च कर विद्यालय परिसर में बहुउद्देशीय हाल का निर्माण कराया गया है। हाल की चौड़ाई 25 फीट और लंबाई 40 फीट हैं। हाल के सुंदरता के लिए एलईडी बल्ब, छः पंखा,4 किलोवाट का सोलर पैनल,एक्जास्ट फैन और वायरिंग भी कराया गया है। लोकार्पण के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा गीत संगीत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बीएसए राकेश सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी क्षमाशंकर पांडेय,विद्यालय प्रधानाचार्य रमाशंकर पाठक, समाजसेवी बबलू मिश्रा सहित लोग उपस्थित रहे।
एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सन्याल बताया कि सीएसआर फंड के द्वारा प्राथमिक विद्यालय गोपाल पट्टी सहित रामचंदी पट्टी के प्राथमिक विद्यालय में भी इस तरह के बहुउद्देशीय हाल का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।