पिंडरा।
फूलपुर पुलिस ने फर्जी ढंग से बैनामा कराकर अपने नाम कराने आरोपितों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक जिला पंचायत सदस्या का पति बताया जाता है।
बताते हैं कि गोरखपुर जिले चौरा चौरी थाना क्षेत्र के डुमरी खास बसन्त चोला निवासी दीनानाथ यादव ने बाबतपुर के निबाह में 2009 में अराजी न0 .2100 हेक्टेयर जमीन बैनामा लिया था। उसके बाद वह उसपर खेती करते थे। साथ ही कभी कभार आते थे। एक दिन जब तहसील पिंडरा गए और इंतखाब निकाला तो उनकी जमीन को किसी दूसरे द्वारा अपने नाम करा लेने की जानकारी हुई। जिसपर वह काफी भागदौड़ कर किसी तरह आरोपितों के खिलाफ फूलपुर थाने में 419 , 420, 467 व 471 के तहत एक माह पूर्व मुकदमा दर्ज किया था।
जिसमे इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने हमराही सिपाहियों के साथ बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे कथौली मोड़ के पास से आरोपित जिला पंचायत सदस्य कंचन यादव के पति शरद यादव निवासी मुर्दी सिंधोरा व गवाह हरगोविंद सिंह निवासी फूलपुर को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। वही उक्त फर्जी बैनामा के एक बैनामेदार सुनील यादव निवासी सुरही फूलपुर तथा चमरू निवासी गवाह अभिषेक यादव के तलाश में जुट गई है। वही पिंडरा ब्लॉक से जिला पंचायत सदस्य के पति की गिरफ्तारी के बाद फूलपुर थाने पर सफेदपोश लोंगो की भीड़ लग गई। वही आरोपित शरद यादव ने बताया कि उसके साथ फर्जीगिरी हुई और किसी ने अपनी जमीन बताकर मुझे बेच दिया इसकी जानकारी मुझे नही थी।
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग