वैश्य समाज के तत्वावधान में मंदिरों में हुआ पूजन, असहायो में बंटा फल पिंडरा व फूलपुर में हुए विविध कार्यक्रम।

पिंडरा।
वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मंगलवार को पिंडरा स्थित मुसहर बस्ती में कैबिनेट मंत्री नंदी का पुनर्जन्म दिवस पर फल वितरण किया गया। इस दौरान दर्ज़नो लोग उपस्थित रहे।
वैश्य समाज पिंडरा के प्रभारी रामू गुप्ता के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के पुर्नजन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के पूर्व पिंडरा स्थित शिव मंदिर में वैश्य समाज द्वारा पूजन और जलाभिषेक किया गया। ततपश्चात दोपहर में मुसहर बस्ती में दर्जनों महिला पुरुषों और बच्चों को आम व केला वितरित किया गया। इस दौरान उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। अपराह्न में पिंडरा स्थित सामुदायिक भवन में गोष्ठी हुई। जिसमें ब्यापारियों को एकजुट व संगठित रहने का आह्वान किया गया। बताते चलें कि 12 जुलाई 2010 में उनके ऊपर हुए प्राणघातक हमले के बावजूद बच जाने पर उस दिन को पुनर्जन्म दिवस के रूप में वैश्य समाज मनाता है। संगोष्ठी को प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी, जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, किशन केशरी, ग्राम प्रधान कमलेश कुमार, विवेक कुमार, शाहिद खाँ, साहबलाल, गौरव गुप्ता, रणजीत राजभर, सुभाष, तुषार, धनंजय समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
फूलपुर में नन्हकू जायसवाल के नेतृत्व में हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान जितेंद्र जायसवाल, मनोज जायसवाल, प्रदीप अग्रहरि, वृंदावन मोदनवाल, संतोष जायसवाल, रामजी गुप्ता, बबलू गुप्ता समेत अनेक लोग रहे।

Share this news