माध्यमिक विद्यालयों में महासभा ने चलाया सदस्यता अभियान


पिंडरा।
उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा द्वारा मंगलवार को पिंडरा क्षेत्र के एक दर्जन माध्यमिक विद्यालयों में सदस्यता अभियान चलाया गया।
सदस्यता अभियान प्रदेश महामंत्री कुंवर जीत इलाहाबादी के नेतृत्व में चला। जिसमे पदाधिकारियों एवं शिक्षकों एक प्रतिनिधिमंडल श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज दबेथुवा , हरिहर महादेव इ.का. देवचंदपुर, सरयू प्रसाद इ.का.कठिरांव समेत एक दर्जन विद्यालयों में पहुच कर शिक्षकों को महासभा का सदस्य बनाया। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षकों/शिक्षिकाओं के समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में हृदयराज कपूर , प्रांतीय मीडिया प्रभारी, सत्य प्रकाश पटेल , जिला अध्यक्ष, आशीष गौतम ,नीरज कुमार विमल समेत अनेक शिक्षक रहे।

Share this news