शास्त्री घाट वाराणसी पर संयुक्त किसान सभा द्वारा राष्ट्र पति को ज्ञापन सौपते

वाराणसी शास्त्री घाट पे संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा राष्ट्रपति को दिया गया विज्ञापन बता दें कि वाराणसी शास्त्री घाट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जयशंकर सिंह की देखरेख में देश में हो रही महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा द्वारा सुपुर्द विज्ञापन दिया गया संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन में किसानों का एमएसटी कानून गारंटी पर किया जाना विचार बिजली बिल किया जाए रद्द लोगों ने बेरोजगारी खत्म करते हुए दिया जाए रोजगार महंगाई पर्कश आजा शिकंजा अग्नीपथ बनाए गए कानून व्यवस्था को किया जाए जिला सचिव द्वारा कहा गया कि हमारी मांगे सरकार पूरी करें की देश में बेरोजगारी महंगाई भूखमरी किसानों की समस्याओं बनाए गए नए कानून पर किए जाए विचार साथ-साथ उनका यह भी कहना था कि बनाए गए अग्निपथ कानून को रद्द करते हुए देश को सुदृढ़ और मजबूत करें संयुक्त किसान मोर्चा वह कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे मौजूद नंदा राम शास्त्री कृपा बर्मा श्याम लाल सिंह अंकित कुमार शंभू यादव वगैरह कार्यक्रम में किए अपनी सहभागिता प्रेस रिपोर्टर पूर्वांचल न्यूज़ चैनल सच भी सार्थक दिनेश कुमार अनल दिनांक 12 जुलाई 2022

Share this news