मोहनसराय हाईवे ओवर ब्रिज पर खड़ी ट्रक में पीछे से घुसा टैंकर, ड्राइवर की मौत खलासी घायल

मोहनसराय से रामनगर जाने वाली हाईवे पर जाम में ट्रकों की लगी लंबी कतार

रोहनिया/वाराणसी– मोहनसराय बाईपास स्थित हाईवे ओवर ब्रिज के ऊपर मंगलवार को सुबह 5: 30 पर गाजियाबाद से बोकारो के लिए तेज रफ्तार से जा रही खाली गैस वाहन टैंकर सामने हाईवे पर खड़ी ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर हो गया जिससे गैस वाहन टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें कन्नौज निवासी ड्राइवर सोनू सिंह 40 वर्ष तथा खलासी गजन सिंह 35 वर्ष बुरी तरह घायल हो गये। जिसके दौरान मोहनसराय से रामनगर जाने वाली हाईवे सड़क पर लगभग आधा घंटा जाम लग गयी जिससे मोहनसराय से राजातालाब तक ट्रकों की लंबी लाइन लग गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी के सिपाहियों के साथ उप निरीक्षक रवि मलिक तथा एनएचआई के कर्मचारियों ने टैंकर के केबिन में फंसे ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाल कर उक्त घायल ड्राइवर व खलासी को एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा। जहां पर उपचार के दौरान ड्राइवर सोनू सिंह की मौत हो गयी। पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को सुचारू रूप से यातायात को चालू कराया।

Share this news