पिंडरा।
जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया।
शुक्रवार को सायंकाल में घोषित परीक्षा फल में 80 छात्र छात्राओं उत्तीर्ण हुई। प्राचार्य पी के सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 7940 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमे सीट के अनुरूप 80 छात्र छात्राओ को उत्तीर्ण किया गया। उत्तीर्ण अभ्यर्थी विद्यालय के वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। घोषित परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी।
बरवा निवासी किसान अशोक वर्मा की पुत्री खुशी वर्मा बाजी मारी जो कि बीवीएम स्कूल बरवा की छात्रा थी। वही खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा पब्लिक स्कूल की छात्रा शिवम यादव ने सफलता हासिल की। इसके पिता सुनील यादव किसान है। इन छात्रों के चयन होने पर स्कूल व गांव में लोगो ने खुशी का इजहार किया। परिजनों ने लोगों का मुंह मीठा कराया।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।