कायाकल्प से विद्यालय संवर रहे हैं– संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया विद्यालय का निरीक्षण।

पिंडरा।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहाकि स्कूलोँ को कायाकल्प के माध्यम से सुधारने का कार्य करने का संकल्प जो सरकार द्वारा उठाया गया था वह शत प्रतिशत जमीन पर होते दिख रहा है। परिषदीय विद्यालय एक नए कलेवर के रूप में उभरे है।
उक्त बातें वाराणसी से लखनऊ जाते समय प्राथमिक विद्यालय फूलपुर के निरीक्षण के दौरान पत्रकारो से कही।
उन्होंने कहाकि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सरकार उचित निर्णय लेगी। जल्द ही कैशलेश इलाज की व्यवस्था को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के पूर्व शिक्षको के जनपद में समायोजन होंगे।
इसके पूर्व प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 5 के छात्रों द्वारा बाल संसद के उचित संचालन पर सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और मार्गदर्शन किया। तदुपरांत कक्षा 2 के बच्चों की गतिविधि आधारित शिक्षण व्यवस्था को देखकर बेसिक शिक्षा मंत्री ने डिज़िटल क्लास में उनके साथ उनकी गतिविधि को देखा और उत्साह वर्धन किया। बेसिक शिक्षा मंत्री कक्षा 4 के बच्चों से पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर मिलने पर संतुष्ट हुए। साथ ही प्रधानमंत्री से संवाद करने वाले छात्र कृष्णा मौर्या से प्रधानाध्यापक डॉ कुँवर पंकज सिंह द्वारा स्वरचित मौलिक कविता काशी महिमा को सुना । बेसिक शिक्षा मंत्री ने मध्यान्ह भोजन को डाईनिंग शेड में खड़े होकर चखा और भोजन की गुणवत्ता को अच्छा बताया।विद्यालय में बने जल संरक्षण सिद्धांत आधारित नमामि गंगे हस्त प्रक्षालन केंद्र को देख उसके बारे में प्रधानाध्यापक से जानकारी ली। पुस्तकालय, वाग्देवी मंदिर, पोषण वाटिका मंत्री को आकर्षित किया।
प्राथमिक विद्यालय की गत 5 वर्षी में दोगुनी हुई छात्र संख्या व उत्कृष्ट व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर एडी बेसिक अवध किशोर सिंह, बीएसए डॉ राकेश सिंह , बीईओ मंगरुराम, स्कंद गुप्ता, क्षमाशंकर पांडेय के अलावा श्रीनाथ पाल, संतोष गुप्ता, जे पी पटेल, कैलाश विश्वकर्मा समेत अनेक पूर्व छात्र व अभिभावकों से भी मिले और जानकारी ली।

Share this news