पिंडरा।
थाना सिंधोरा पुलिस ने गुरुवार को शराब के ठीकेदार से असलहे के बल पर लूट को अंजाम देने वाले तथा गैंगेस्टर के आरोपी दो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस बाबत थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राधेश्याम यादव उर्फ राधे यादव पिता का नाम सुरेन्द्र यादव निवासी पिण्डारी कनुवानी थाना केराकत जौनपुर तथा आशीष जायसवाल पिता का नाम प्रमोद जायसवाल निवासी खालिसपुर थाना फूलपुर को रेलवे फाटक खालिसपुर के पास से सुबह गिरफ्तार जेल भेज दिया गया।
अभियुक्त राधेश्याम यादव के खिलाफ धारा 392, /411, 120बी , 467, 468 आईपीसी, थाना सिंधोरा तथा धारा एक्ट147. 354क, 504 , 506 आईपीसी व 3(1) घ, 3(1)द एससी एसटी एक्ट थाना केराकत वही
अभियुक्त आशीष जायसवाल के खिलाफ धारा 392, 411, 120बी , 467, 468 आईपीसी, थाना सिंधोरा में पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, उ0नि0 लल्लन प्रसाद सोनकर, उ0नि0 अजीत कुमार मिश्रा, का0 धर्मेन्द्र यादव थाना, का0 विनीत सिंह थाना, का0 प्रभात श्रीवास्तव, का0 आनन्द सिंह रहे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत