प्रधानमंत्री ने पिंडरा ब्लॉक शिवम से भी किया संवाद


वाराणसी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलटी कालेज स्थित अक्षय पात्र कैम्पस में 20 प्रतिभाशाली बच्चों के साथ संवाद स्थापित करने के दौरान पिंडरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपट्टी के शिवम से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने पूछा बेटे आप इतने दुबले पतले क्यों दिख रहे हैं? योगा नहीं करते है क्या? शिवम- नहीं सर मैं योगाभ्यास करता हूं और पिछले जून में नेशनल योग ओलंपियाड खेलने नई दिल्ली भी गया था। प्रधानमंत्री ने सराहना में कहा बहुत बढ़िया। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो।प्रधानमंत्री ने दूसरा सवाल किया। आप हमें क्या बताना चाहते हैं? इस पर शिवम ने कहा मैं आपको योगाभ्यास करके दिखाना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा आप कोई भी योगाभ्यास दिखा सकते है। शिवम ने कहा सर क्या मैं सूर्य नमस्कार कर सकता हूं ? प्रधानमंत्री ने कहा नहीं बेटा सूर्य नमस्कार सुबह किया जाता है। कोई और आसन करके दिखाओ। शिवम सर मैं पूर्ण शलभासन करता हूँ। प्रधानमंत्री ने कहा कर सकते हो।शिवम ठीक है सर करते हैं। इस प्रकार शिवम ने 1 मिनट तक आसन होल्ड किया जिसका मोदी जी ने आकलन करके कहा बहुत बढ़िया। इस पर वहां उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल सहित सभी बच्चों ने तालियां बजाई। शिवम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो? शिवम ने जबाब दिया इंडियन आर्मी का सबसे बड़ा ऑफिसर बनना मेरा सपना है सर। प्रधानमंत्री ने कहा बहुत अच्छा। अवश्य बनोगें, मेहनत करते रहो। इस दौरान स्कॉट शिक्षक के रूप में कमलेश पांडेय रहे।

Share this news