ट्रक और टेंपो की टक्कर में दो की मौत ,ग्यारह गंभीर रूप से घायल

संवाददाता सुनील यादव की रिपोर्ट

गाज़ीपुर। खानपुर थाना अंतर्गत सिधौन गांव के पास गुरुवार की भोर में लगभग 5 बजे वाराणसी गाजीपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और टेंपू की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 और 1033 एंबुलेंस की मदद से तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के दौरान दो व्यक्ति की मौत हो गई। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर, उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गाजीपुर जनपद के बिरनो थाना अंतर्गत तियरां गांव निवासी नंदू बांसफोर की लड़की काजल के लिए लड़का देखने को बीते बुधवार की सुबह टेंपो से नंदू और उसके नात रिश्तेदार वाराणसी जनपद के पड़ाव पर गए हुए थे। यहां से सभी गुरुवार की भोर में टेंपो से लौट रहे थे। तभी क्षेत्र के सिधौना गांव के पास उनकी टेंपो को सामने से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन छोटे बच्चों समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को हाईवे एंबुलेंस 1033 के पायलट धर्मेंद्र कुमार और ईएमटी रोहित कुमार तथा 108 के पायलट विशाल यादव की मदद से तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान बड़ेसर थाना क्षेत्र के बाकी गांव निवासी रामजी (38) पुत्र सागर व पन्ना देवी (33) पत्नी नंदू निवासी तियरां थाना बिरनो जनपद गाज़ीपुर की मौत हो गई। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची खानपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

    सीएचसी से घायलों का प्राथमिक उपचार कर, सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मंजू (4) पुत्री मृतक रामजी, तारा (40) पत्नी मृतक रामजी निवासी बांकी थाना बड़ेसर गाजीपुर, नंदू (42) पुत्र तूफानी, बिल्लू (6) पुत्र नंदू, मां मृतक पन्ना देवी निवासी तियारां थाना बिरनो गाजीपुर, धर्मेंद्र (22) पुत्र स्व हीरालाल, विशाल (10) पुत्र स्व हीरालाल, उर्मिला (38) पत्नी स्वर्गीय हीरालाल निवासी बरही थाना बिरनो गाजीपुर, चंपा (36) पत्नी बिरजू निवासी प्यारेपुर थाना बहरियाबाद गाजीपुर तथा टेंपो ड्राइवर हरिश्चंद्र उर्फ़ गांधी (43) पुत्र शेखू निवासी बरही थाना मरदह गाजीपुर घायल हो गए।
Share this news