वन महोत्सव के तहत विधायक ने किया पौधरोपण


पिंडरा।
35 करोड़ वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत बाबतपुर में वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह द्वारा महोगनी का पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आग्रह किया गया और पौधों के बहुमूल्यता के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष सोनकर, वन दरोगा कुंवर भारत सिंह, विनोद, आनंद, प्रतीक समेत अनेक लोग रहे।
वन शक्ति के तहत महिलाओं ने किए पौधरोपण
खालिसपुर प्रेम बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में शक्ति वन वृक्षारोपण महिलाओं की जन सहभागिता से कराया गया । जिसमें शक्ति रूपी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं द्वारा 4 हजार पौधों का रोपण किया गया जिसमें आम, अमरुद, आंवला, शीशम, कंजी, बकैन, केसिया स्यामिया, जंगल जलेबी इत्यादि पौधों रहे। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष सोनकर, कुंवर भारत सिंह , रमाशंकर यादव, ग्राम प्रधान राजकुमार राजभर समेत अनेक लोग रहे।

Share this news