दबंगो से मुप्त हुई स्कूल की भूमि राजस्व टीम ने दो दिन तक किया सीमांकन

पिंडरा।
पिंडरा क्षेत्र के बरवां गांव स्थित एक निजी स्कूल की भूमि मंगलवार को दबंगों के कब्जे से नवगठित स्पेशल राजस्व टीम एसआरटी ने दो दिन तक सीमांकन के बाद मुक्त कराया।
बताते है कि उक्त स्कूल के भूमि को आसपास के दबंग किसानों ने ट्रैक्टर से जोतकर अपने खेत मे मिला लिया था। स्कूल की प्रबन्धक सावित्री वर्मा लगातार दो वर्ष से तहसील का चक्कर काट रही थी। उपजिलाधिकारी पिंडरा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण का निर्देश दिया। तहसीलदार विकास पांडेय ने नायब तहसीलदार साक्षी राय , राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एसआरटी टीम को समाधान का निर्देश दिया। टीम में शामिलपांच लेखपालो के अलावा सिंधोरा थाने से भारी संख्या में पुलिस बल के उपस्थिति में सीमांकन शुरू हुआ। पहले दिन सीमांकन पूरी न होने के बाद दूसरे दिन भी सीमांकन किया गया। दो वर्ष से चल रहे भूमि विवाद का सीमांकन कर निशानदेही की गई। सीमांकन के दौरान बरवां के ग्राम प्रधान ऋषि नारायण पटेल सहित दोनों पक्षो के लोग उपस्थित रहे।

Share this news