पिंडरा।
वृहद पौधरोपण अभियान के तहत करखियाव स्थित एग्रो पार्क परिसर में मंगलवार को पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। 2 हजार लक्ष्य के सापेक्ष पहले दिन 5 सौ पौधे रोपे गए। एग्रोपार्क इंडस्ट्रीज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान के दौरान यूपीएसआईडीसी के आर एम आशीष नाथ, व श्रम विभाग के सुनील द्विवेदी व एसोसिएशन के संरक्षक कमल अग्रवाल समेत अनेक उद्यमी उपस्थित रहे। उपस्थित रहे।
इसके अलावा खालिसपुर स्थित गीता आईटीआई परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान पूर्व जिलापंचायत सदस्य सरोज कुमार उर्फ मुन्ना चौबे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। वही श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज दबेथुवा, नेशनल इंटर कालेज पिंडरा, कथौली स्थित मा शारदा देवी महिला महाविद्यालय के अलावा क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों में पौधरोपण किया गया। इस जगह जगह जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।