एग्रो पार्क करखियाव में पौधरोपण का हुआ शुभारम्भ पिंडरा विकास खण्ड के समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं ने किया पौधरोपण।

पिंडरा।
वृहद पौधरोपण अभियान के तहत करखियाव स्थित एग्रो पार्क परिसर में मंगलवार को पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। 2 हजार लक्ष्य के सापेक्ष पहले दिन 5 सौ पौधे रोपे गए। एग्रोपार्क इंडस्ट्रीज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान के दौरान यूपीएसआईडीसी के आर एम आशीष नाथ, व श्रम विभाग के सुनील द्विवेदी व एसोसिएशन के संरक्षक कमल अग्रवाल समेत अनेक उद्यमी उपस्थित रहे। उपस्थित रहे।
इसके अलावा खालिसपुर स्थित गीता आईटीआई परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान पूर्व जिलापंचायत सदस्य सरोज कुमार उर्फ मुन्ना चौबे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। वही श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज दबेथुवा, नेशनल इंटर कालेज पिंडरा, कथौली स्थित मा शारदा देवी महिला महाविद्यालय के अलावा क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों में पौधरोपण किया गया। इस जगह जगह जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this news