प्यार में पागल शिक्षिका प्रेमी के साथ फरार

शिवपुर थानाक्षेत्र के चाँदमारी स्थित ज्ञानदीप स्कूल की शिक्षिका का

वाराणसी ।। शिवपुर में एक बार फिर से गुरु और शिष्य के रिश्तों को शिक्षिका ने तार तार कर दिया और प्रेमिका शिक्षिका अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी है मामला है शिवपुर के चाँदमारी क्षेत्र के एक कान्वेंट स्कूल में पढाने वाली एक शिक्षिका का जो बीते दिनों अपने घर से स्कूल पढ़ाने के लिए निकली और दोपहर के बाद घर नही पहुची तो पिता सुनील सिंह पुत्र स्व0 उदय नाथ सिंह निवासी वरुणापुल थाना कैंट वाराणसी ने लिखित तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज करवाई की मेरी पुत्री शिक्षिका के तौर पर चाँदमारी इलाके के एक निजी कान्वेंट स्कूल में पढाती है जो घर से सुबह पढ़ाने के लिए आई और घर वापस नही गयी काफी खोजबीन भी किया गया लेकिन नही मिली,शिक्षिका की उम्र 24वर्ष बताई जा रही है,शिक्षिका के गायब होने की तहरीर मिलने के बाद शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गायब शिक्षिका की तलाश कर रही है वही मामले में विवेचक चाँदमारी चौकी प्रभारी हरिओम सिंह से जब बात की गई तो बताए कि पिता के द्वारा दिये गए नम्बरो को सर्विलांस के जरिये खोजबीन जारी है लोकेशन मिल गया है जल्द ही मामले का खुलाशा किया जाएगा
रिपोर्ट श्याम सुंदर पटेल

Share this news