ईमानदारीपूर्वक कार्य करे आंगनवाड़ी कार्यकर्ती– डॉ अवधेश


पिंडरा।
पिण्डरा ब्लाक परिसर में बाल विकास परियोजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान शनिवार को क्षेत्रीय विधायक द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका बहनों को साड़ी वितरित किया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि देश के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आप के कार्यो व मेहनत को देखकर महसूस किया कि आप सभी का कार्य सराहनीय है। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप आज सभी को सम्मान स्वरूप दो-दो साड़ी दी जा रहा है।
आप सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती व सहायिका बहने भाग्यशाली है कि आप अपने बच्चों के साथ-साथ दूसरे के भी बच्चे की देख-रेख करती है। आप इमानदारी से कार्य करे, सरकार अपनी वास्तविक मांगो को पूर्ण करेगी।
इस दौरान बीडीओ विकासचंद, जिलाउपाध्यक्ष पवन सिंह, सीडीपीओ वीके उपाध्याय, दिनेश सिंह, अभिषेक राजपूत समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this news