तहसील दिवस पर 117 में से 3 मामले हुए निस्तारित।
पिंडरा।
तालाब के आवंटन होने व धन जमा करने के बाद भी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पट्टा रजिस्टर्ड न किये जाने से दो साल से तहसील के चक्कर लगा रहे ब्यथित पट्टाधारक ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई। मामला देवराई गांव सभा का है। पीड़ित शिवपूजन ने कहाकि 2 वर्ष से पट्टा रजिस्टर्ड न होने से उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके लिए दो दर्जन बार जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा चुका है।
वही लेखपाल संघ के अध्यक्ष रहे गिरीश कुमार सिंह ने लेखपाल व कानूनगो के ऊपर रिश्वत लेकर बिना मौका मुआयना किये घर बैठे रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया। पूर्व लेखपाल के आरोप लगते ही नवागत एसडीएम ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। मामला कुसमरा का है। एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में खटौरा निवासी पूर्व लेखपाल ने आरोप लगाया कि वह कुसमुरा में जरिये बैनामा जमीन लिया है और काबिज है। जिसपर ग्राम प्रधान द्वारा जबरन चकरोड के निर्माण करने पर बीडीओ ने जांच होने तक रोक लगा दी थी।वही एसडीएम ने पैमाइश के बाद चकरोड बनवाने के निर्देश दिया।लेकिन उक्त स्थल पर बिना गए सम्बंधित लेखपाल व कानूनगो रिश्वत लेकर फर्जी रिपोर्टर लगा दिए। जिसपर पुनः जांच के आदेश दिए गए। दूसरी तरफ बुची निवासी विधवा इंद्रावती मिश्रा ने आरोप लगाया कि सिंधोरा थाने की पुलिस द्वारा धोखाधड़ी समेत 10 धाराओं में कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे की 2 माह बाद भी कोई कार्रवाई न करते हुए लीपापोती करने में लगी है। पुलिस के शह पर आरोपित आये दिन धमकी दे रहे हैं। तहसील दिवस के दौरान ज्यादातर मामलों में लेखपाल के ऊपर गलत ढंग से सीमांकन करने तथा रिपोर्ट लगाने के लिए अवैध धन की मांग करते हुए शिकायत की। फूलपुर के जितेंद्र कुमार ने फूलपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदि हिन्दू प्राथमिक विद्यालय में 175 बच्चो के लिए एक अध्यापक होने के कारण बच्चो के भविष्य खराब होने की शिकायत की। तहसील दिवस पर ज्यादातर मामले राजस्व व पुलिस विभाग से सम्बंधित रहे। तहसील दिवस पर 117 मामलों में से 3 मामलों का ही निस्तारण हो पाया।
इस दौरान नवागत एसडीएम डॉ पुष्पेंद्र पटेल, तहसीलदार विकास पांडेय, सीओ डॉ अतुल त्रिपाठी, बीडीओ दीपंकर आर्य, एसडीओ राहुल सिंह, इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।