पिंडरा।
पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि प्रत्येक पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ताओ के बूते ही जीत मिलती है। जीत के बाद विधायक की जिम्मेदारी कार्यकर्ता व जनता के बीच बढ़ जाती है।
उक्त बातें पिंडरा बाजार स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीण महिला पुरुषों से कहाकि पिंडरा विस् के साथ पिंडरा ग्राम सभा भी निरंतर प्रगति पर है। ग्राम पंचायत द्वारा पीएचसी पिंडरा पर कराए गए कायाकल्प के कारण ही जनपद में प्रथम स्थान मिला। फायर स्टेशन, तहसील कार्यालय समेत अनेक सरकारी कार्यालय खुले है। उन्होंने इसे नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का भी आश्वाशन दिया। इस दौरान पूर्व जिलापंचायत सदस्य रामु गुप्ता द्वारा चांदी के मुकुट के साथ अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्षता ब्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद जायसवाल , संचालन दीपक सिंह धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष मनीष पाठक ने दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान कमलेश कुमार, हौसिला पांडेय, राजू मिश्रा, अजय पटेल, विवेक गुप्ता, रामबली, रिंकू जायसवाल, शाहिद खा, गुड्डू खा, इकराम खा , गुलाम मोहम्मद, रणजीत, शिबू, तुषार, अरविंद समेत दर्ज़नो लोगों ने विधायक का स्वागत किया।
सैकड़ो कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों के भीड़ के चलते सामुदायिक भवन के बाहर लोग टहलते रहे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।