टेली लॉ ग़रीब परिवारों को के लिए कल्याणकारी


वाराणसी।
डिजिटल भारत के तहत टेली लॉ एक जरूरी प्रयास जो संयुक्त रूप से न्याय विभाग विधि और न्याय मंत्रालय विधिक सेवा प्राधिकरण और कॉमन सर्विस सेंटर ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा शुरू किया गया है। आज टेली-लॉ 1 लाख ग्राम पंचायत, 755 जिलों, 36 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में चालू है। उत्तर प्रदेश में 19560 ग्राम पंचायतों में जनपद वाराणसी में 694 ग्राम पंचायतों का चयन हुआ है। प्रोजेक्ट टेली लॉ समाज के कमजोर व्यक्तियों को एक ऐसा अवसर प्रदान करता है जहां पर एक ही छत के नीचे वह अपनी विधिक समस्याओं का समाधान तथा राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा पाता है
शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी तथा सीएससी इ गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के विधिक साक्षरता तथा टेली लॉ की बारीकियों को समझाया गया । इस प्रोग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी से 3 पैनल अधिवक्ता और 15 पीएलसी ( पैरा लीगल वैलेंटियर) तथा सीएससी इ गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के राज्य समन्वयक टेली लॉ उत्तर प्रदेश वागीश सिंह मौजूद रहे। इस दौरान 100 प्रशिक्षार्थियों को टेली लॉ की ट्रेनिंग तथा विधिक साक्षरता की जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित सीएससी जिला समन्यक ने सीएससी के विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

Share this news