पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्र के माध्यमिक स्कूल शुक्रवार से खुलने पर चहल पहल दिखी। स्कूल का पहला दिन होने के कारण छात्रो की संख्या कम दिखी। वही कई स्कूलों में शुक्रवार से नए सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश फॉर्म का वितरण हुए। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्र अपने पसंद के स्कूलों में प्रवेश के लिए स्कूलों के चक्कर लगाते दिखे।क्षेत्र के खालिसपुर स्थित सन्त नारायण बाबा इंटर कालेज, श्री प्रेम बहादुर सिंह इंटर कालेज, दबेथुवा स्थित श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज में चहल पहल दिखी। वही नेशनल इंटर कालेज पिंडरा के प्राचार्य रामाश्रय सिंह ने बताया कि आज नए सत्र के दूसरे चरण का पहला दिन होने के कारण उपस्थित कम दिखी लेकिन हाईस्कूल पास छात्र छात्राओं की एडमिशन लेने के लिए भीड़ ज्यादा दिखी।
More Stories
पिंडरा पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित– डॉक्टर अवधेश सिंह
छेड़खानी व मारपीट के मामले में मिली जमानत
ओलावृष्टी से किसानो व पोल्ट्री संचालक हुए बर्बाद