जागरूकता व बचाव ही संचारी रोग नियंत्रण के उपाय — बीडीओ

पिंडरा।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शुक्रवार को पिंडरा पीएचसी से जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली को ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके पूर्व संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा बीडीओ/ उपजिलाधिकारी विकास चंद ने कहाकि बारिश के समय मे संचारी रोग जैसे ड़ेंगू ज्वार, हेपेटाइटिस, हैजा, चेचक समेत अनेक बीमारियों का जन्म होता है। इसका कारण गन्दा पानी व आहार विहार होता है। जागरूकता व बचाव से ही इस पर नियंत्रण आसानी से पाया जा सकता है। इस दौरान बीडीओ ने जिले में पिंडरा पीएचसी को कायाकल्प के तहत मानक व गुणवत्ता में प्रथम स्थान मिलने पर ग्राम प्रधान पिंडरा को धन्यवाद दिया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने कहाकि पिंडरा ग्राम सभा के विकास में ब्लॉक स्तर से कोई कमी नही होने दी जाएगी। रैली पिंडरा पीएचसी से होते हुए पूरे बाजार में भ्रमण कर वापस पीएचसी लौटी। इस दौरान आशा बहने व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती हाथ मे पोस्टर व बैनर लिए हुए थे। इसके पूर्व आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामु गुप्ता संचालन सेक्रेटरी गोविंद गिरी ने किया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान कमलेश कुमार, डॉ संतोष सिंह, रीना केरोसिया, पी आर गिरी, विनय दुबे, विवेक गुप्ता व अजय मिश्रा समेत अनेक गणमान्य लोग व चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे।

Share this news