पिंडरा।
पिंडरा बाजार में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली । बाजार के मध्य स्थित श्री रामजानकी मन्दिर से माला फूल से सजे रथ को भक्तों ने स्वयं खींचकर बाजार में भ्रमण कराया। इस दौरान जगह जगह भगवान जगन्नाथ के दर्शन पूजन व प्रसाद लेने के लिए भक्तों की होड़ लगी रही। इस दौरान भगवान के जयकारे लगे। सायंकाल में निकली रथयात्रा में दर्ज़नो भक्तगण शामिल हुए। जिसमे ग्राम प्रतिनिधि रामु गुप्ता, हनुमान अग्रहरी, राजन अग्रहरी अनूप जायसवाल,गोपी गुप्ता, दीपचंद जायसवाल किशन गुप्ता, पवन मोदनवाल, अरुण जायसवाल,तुषार गुप्ता, विजय जायसवाल समेत अनेक लोग रहे।
More Stories
पिंडरा पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित– डॉक्टर अवधेश सिंह
छेड़खानी व मारपीट के मामले में मिली जमानत
ओलावृष्टी से किसानो व पोल्ट्री संचालक हुए बर्बाद