पिंडरा व फूलपुर में हुई नाले की सफाई, मिलेगी जलजमाव से मुक्ति


पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से क्षेत्र के बाज़ारो में जलजमाव की स्थिति हो गई है। जिसके कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जा रहा है। पिंडरा व फूलपुर में नाले की जाम की समस्या को देखते हुए पंचायत से सफाई कार्य बुधवार को जोरो पर शुरू कर दिया है। बाजार के लोगों ने बताया कि यदि नाले की पूरी सफाई और लोग जागरूक हो जाय तो जलजमाव की समस्या ही खत्म हो जाय। लेकिन लोगों द्वारा कचरा नाली में फेंक देने से हर साल यह समस्या बनी रहती है। बाजार के लोगों ने प्रशासन से नाली में कचरा फेकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वही पिंडरा व फूलपुर में ग्राम पंचायत द्वारा नाले की सफाई होने पर प्रसन्नता जाहिर की। बताते चलें कि मंगलवार को सायंकाल में हुई जोरदार बारिश से एक दर्जन दुकानों व घरों में बारिश का पानी घुस गया था।

Share this news