बेसिक शिक्षा विभाग के विधिक सलाहकार ने विद्यालयों का शैक्षिक अनुश्रवण, अध्यापकों को दिए टिप्स


वाराणसी।
बेसिक शिक्षा विभाग के विधिक सलाहकार एवं पूर्व विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा डी0पी0 सिंह द्वारा जनपद वाराणसी के चार विकास खण्डों का वरुणापार जोन, हरहुआ, पिंडरा एवं बड़ागांव के 5 विद्यालयों सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवपुर का निरीक्षण किया गया। पहले विधिक सलाहकार ने कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने कक्षा- कक्षों में प्रिंट रिच मटेरियल एवं प्रेरणा लक्ष्य तथा प्रेरणा तालिका की उपलब्धता पर खुशी जताई। साथ ही साथ शिक्षकों से गतिविधि आधारित शिक्षण पर बल देने को कहा। विद्यालय में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर कक्ष एवं दीवारों पर टाइल्स के माध्यम से टीएलएम के चित्रण का अवलोकन किया और सराहा। निर्माणाधीन हॉस्टल के कार्य में तेजी लाने को कहा। विकास क्षेत्र हरहुआ के प्राथमिक विद्यालय कोईराजपुर तथा बड़ागांव के सगुनहा तथा विकास क्षेत्र पिंडरा के प्राथमिक विद्यालय फूलपुर व कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी के निरीक्षण के दौरान कक्षा शिक्षण, पुस्तकालय एवं स्मार्ट क्लास का अवलोकन करते हुए उसके माध्यम से छात्रों में पठन-पाठन के प्रति रुचि जागृत करने के प्रयासों को देखा और सराहा। समस्त विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान उनके साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव श्री स्कन्द गुप्त एवं डीसी (एमआईएस) राहुल चतुर्वेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंडरा मंगरू राम, हरहुआ अमित दुबे एवं प्रधानाध्यापक कुँवर पंकज सिंह, प्रवीण कुमार सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे। उन्होंने सभी विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान बच्चों को ड्रेस में आने, विद्यालय के कक्षा कक्ष एवं परिसर को साफ सुथरा रखने, निपुण भारत के अंतर्गत शिक्षण कार्य पर ध्यान देने, शिक्षण में नवाचारी प्रयासों को बल देने, अधिकारियों द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान शैक्षिक अनुसमर्थन प्रदान करने एवं टाइम टेबल के हिसाब से शिक्षण करने पर बल देने को कहा। श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा की बेहतरी के लिए समस्त शिक्षकों को अपने शिक्षण का सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करना चाहिए ताकि परिषदीय विद्यालयों से निकलने वाले बच्चे अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाएं और देश के निर्माण में अपना योगदान दें। प्रदेश में जनपद वाराणसी के द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह की सराहना किया एवं अन्य जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जनपद वाराणसी के शैक्षिक मॉडल से सीखने को कहा।

Share this news