कन्टेनर में घुसी बस , बाल बाल बचे यात्री


पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी जौनपुर फोरलेन के पिंडरा बाईपास रोड पर स्थित रामपुर गांव के समीप आगे चल रही कंटेनर में पीछे आ रही बस घुस गई। लेकिन यात्री बाल बाल बच गए। जिससे बस का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में संयोग से कोई हताहत नही हुआ। घटना रविवार को अलसुबह साढ़े 4 बजे की बताई जाती है।
बताते हैं कि एक कंटेनर हरिद्वार से शैम्पू लेकर वाराणसी जा रहा था। तभी पीछे से बहराइच डिपो की एसी बस सम्भवतः ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण कन्टेनर में घुस गई। जिससे बस का जहाँ बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग से कोई आगे बैठा नही था, नही तो बड़ी घटना हो सकती हैं। कुछ यात्रियों को हल्की खरोंच आई लेकिन दूसरी बस से गंतब्य को रवाना हो गए। घटना की सूचना पर पहुचे थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने क्रेन की मदद से बस को सड़क के किनारे किया। वही बस के अचानक धक्के के चलते कन्टेनर सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। लेकिन दोनों वाहनों के ड्राइवर सुरक्षित रहे।

Share this news