दबंगो के खिलाफ लूट की तहरीर देने पर पुलिस ने पीड़ित को बैठाया


तहरीर बदलने पर ही घण्टो बाद थाने से छोड़ा।
पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर में कार द्वारा टक्कर मारने से घायल अधेड़ की बाइक उठा ले जाने व जेब से 15 हजार रुपए लूटने वाले दबंगों के खिलाफ शनिवार को पुत्र ने तहरीर दी। दबंग के खिलाफ तहरीर देने से नाराज पुलिस ने दो घण्टे तक युवक को थाने में तहरीर बदलवाने के बैठाए रखा। जिससे परिजनों में आक्रोश दिखा।
फूलपुर पुलिस को दिए तहरीर में परसरा निवासी राजकुमार चौहान ने आरोप लगाया कि पिता दशरथ चौहान बाइक से शुक्रवार को सुबह खालिसपुर स्थित पान की दुकान खोलने आ रहे थे। इसी बीच खालिसपुर कंक्रीट स्लीपर प्लांट के गेट के सामने कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते उनके हाथ पैर व सिर में गम्भीर चोटे आने पर आसपास के लोग निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच कार सवार उनके जेब से 15 हजार रुपये व बाइक को उठा ले गए। पीड़ित के पुत्र के तहरीर देने पर नाराज पुलिसकर्मियों ने उसे दो घण्टे तक थाने में बैठाए रखा और दबाव बनाकर तहरीर में रुपये लूटने की बात हटाने पर ही छोड़ा। वही पुलिस द्वारा थाने पर पुत्र को बैठा लिए जाने की सूचना पर उसकी माँ के साथ परिजन भी पहुच गए। तहरीर बदलने पर ही पुलिस ने युवक को छोड़ा। जिससे परिजनों में आक्रोश दिखा और कहाकि न्याय न मिलने पर पुलिस उच्चाधिकारियों के यहां गुहार लगाएगा।

Share this news