नंगा तार गिरने से हुई किसान की मौत

वाराणसी पिंडरा

विद्युत विभाग की लापरवाही से जर्जर नंगा तार गिरने से हुई मजदूर किसान की मौत थाना फूलपुर वाराणसी अंतर्गत फूलपुर ग्राम में दिनांक 24 जून 2022 सुबह 4:00 बजे भोर में बिजली का नंगा तार 440 वोल्टेज का गिरा था जब मालिक पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र उम्र 59 वर्ष भोर में शौचालय के लिए शौचालय में जा रहे थे कि बिजली का नंगा तार मालिक के पैर से टकराई जो अपनी चपेट में लेते हुए मालिक पटेल को मौत की नींद सुला दे मालिक पटेल के परिवार में एक लड़का पांच लड़की हैं मालिक पटेल मजदूरी व किसानी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे बता दें कि बिजली का नंगा तार एकदम जर्जर था जिस को हटाने हेतु परिवार के लोगों द्वारा बिजली विभाग को सूचनार्थ दी गई थी यह सूचना तब भी दी गई थी जब उसी परिवार के उसी जगह बिजली के नंगे तार से मृतक के भाई साली पटेल उम्र 56 वर्ष की मृत्यु 8 साल पहले बिजली के नंगे तार गिरने से ही हुई थी परिवार में या बिजली से मरने की दूसरी घटना है इसकी सूचना थाना फूलपुर को लगी तो उनके द्वारा लाश को कब्जे में लेते हुए कार्यवाही के तहत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया ग्रामीण लोगों का कहना है कि इस घटना के जिम्मेदार विद्युत विभाग है जिसमें उनकी सरासर गलती है अगर वह बिजली के नंगे तार को दुरुस्त किए होते तो शायद यह घटना नहीं घटती प्रेस रिपोर्टर पूर्वांचल न्यूज़ चैनल दिनेश कुमार अनल दिनांक 24 जून 2022

Share this news