पिंडरा।
अग्निपथ के बिरोध में भारत बंद के आह्वान व युवाओ के बिरोध के आशंका को देखते हुए पिंडरा तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनपद सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। स्वयं एडीएम (वित्त व राजस्व) संजय कुमार तथा एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय व सीओ अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में जनपद सीमा दिग्घी (फूलपुर) पहुच कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह के चूक न होने की हिदायत देते रहे। यही नही पुलिस बल को क्षेत्र के विभिन्न बाज़ारो व हाइवे पर भी तैनात किए थे। जनपद सीमा गरखड़ा, बरही नेवादा, कठिराव व दिग्घी पर बैरियर लगाकर पुलिस जांच पड़ताल के बाद ही आगे की यात्रा करने दे रही थी।जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही एसडीएम व इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा संवेदनशील जगहों पर स्वयं गश्त करते दिखे।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार