उपद्रवियों की सूचना तत्काल दे वरना आपकी भी होगी जिम्मेदारी तय — एसडीएम


पिंडरा।
एसडीएम राजीव कुमार राय ने कहाकि अग्निपथ योजना का विरोध सड़क पर उतर कर करने वाले के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी। ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ऐसे अराजक तत्वों पर नजर रखे और सूचना दे। कोई उपद्रव होने पर आपकी भी जिम्मेदारी तय होगी।
उक्त बातें रविवार को तहसील पिंडरा के सभागार में पिंडरा व बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम प्रधानों व सेक्रेटरी की बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि सरकार के सबसे निचले इकाई के महत्वपूर्ण लोग आप है। गांव के हर गतिविधियों पर नजर रखे। यदि किसी भी गांव से कोई उपद्रवी सड़क पर उतरा तो ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की जिम्मेदारी तय होगी। सब काम छोड़ सभी लोग अग्निपथ योजना के विरोध करने का मूड बना रहे लोगो पर नजर रखे। उन्होंने चेताया कि जो भी इसका विरोध करते पकड़ा जाएगा उसे कभी सरकारी नौकरी में मौका नही मिलेगा साथ ही नुकसान की बसुली करने के साथ कम से कम 14 दिनों तक जेल की हवा खानी पड़ेगी। वही सीओ अभिषेक पांडेय ने कहाकि हर गतिविधि पर नजर रखे पुलिस आपके साथ है। हर सूचना पर त्वरित कार्यवाही होगी। विरोध लोकतांत्रिक तरीके से हो जिससे कि कोई जनहानि न हो। इस दौरान तहसीलदार विकास पांडेय, बीडीओ/ प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी विकास चंद, थाना प्रभारी फूलपुर जगदीश कुशवाहा, सिंधोरा बैद्यनाथ सिंह समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this news