वाराणसी
हरहूआ ब्लाक के आज दिनांक 19/ 6/ 2022 को
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पुर्व मन्त्री पुर्व विधायक अजय राय के निर्देश पर
वाराणसी कांग्रेस का एक प्रतिनीधिमंडल हरहुआँ ब्लाॅक के ग्राम सुलेमापुर पहुंचा
जहाँ हाईस्कूल में जिला टाॅप करने वाले आशुतोष कुमार को अंगवस्त्र माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना एवं हार्दिक शुभकामना दिया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष
श्री राजीव कुमार (राजू राम )जी,
श्री वृजेश कुमार जैसल जी
जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति
श्री शशिकान्त सागर जी,
श्री रामराज गौतम जी,
श्री अरुण कुमार राय जी,
श्री भृगी लाल चौहान जी,
श्री अनिल कुमार गौतम जी,
श्री शोम्य कुमार शर्मा जी,
श्री राम लाल जी ,
श्री विनोद यादव जी (पहलवान),
चक्रवर्ती पटेल
ब्लाॅक अध्यक्ष हरहुआँ वाराणसी
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।