पिंडरा।
यूपी बोर्ड की घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा परिणाम में पिंडरा के ब्लॉक के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी। हाईस्कूल की परीक्षा में एक ही स्कूल के दो छात्रों ने जनपद में 5वा व 8 वा स्थान प्राप्त किया।
खालिसपुर स्थित सन्त नारायण बाबा इंटर कालेज में हाईस्कूल के छात्र अनुज कुमार मिश्रा ने (94.17) ने जनपद में 5 वा स्थान प्राप्त किया। परसरा निवासी अनुज के पिता सुशील कुमार मिश्रा एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक और माता शीला देवी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र है। अनुज का सपना आगे चलकर आईएएस बनना है। अनुज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया । अनुज के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद व उनकी बड़ी बहन हर्षिता मिश्रा है।
वही इसी इंटर कालेज का छात्र शिवम वर्मा पुत्र मुन्ना निवासी बरवा ने जिले में 8 वा स्थान (92.83 %) प्राप्त किया। इसी कॉलेज का छात्र सूरज प्रजापति पुत्र भैयालाल प्रजापति निवासी बरवा ने भी 90 फीसदी अंक प्राप्त किया। प्रबंधक श्रीप्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह स्कूल लगातार 6वी बार जनपद में कोई न कोई स्थान बनाने में सफल रहा है।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।