पिंडरा।
पिंडरा ब्लॉक के चकरमा ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक रहे ओमप्रकाश का गत वर्ष कोरोना काल में मौत हो गई थी। पिंडरा ब्लॉक के ग्राम रोजगार सेवक संगठन की तरफ से गुरुवार को पीड़ित परिवार को 87 हजार रूपए का आर्थिक सहयोग किया गया। संगठन ने पीड़ित परिवार को मृतक के स्थान पर नियुक्ति देने और जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की मांग की। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, आनंद कुमार सिंह, रवि पटेल, राजन चौबे, देवेंद्र सिंह, अमित शुक्ला, महेश गुप्ता, राजन प्रसाद, राजेश मौर्या, नैतिक मिश्रा, रानी सिंह, अजय वर्मा, मिथलेश कुमार, आरती गुप्ता, अमृता सिंह, मुकेश ,संतोष विश्वकर्मा, मुन्ना यादव, मुन्ना मौर्य, आशीष पाल, अरविंद वर्मा, अजय कुमार, बटेश्वर यादव, राजेश कुमार,अनिल पटेल, विकास यादव समेत अनेक रोजगार सेवक रहे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।