पिंडरा।
सिंधोरा थाना परिसर में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक सायंकाल में हुई। जिसमें भ्रामक प्रचार, खबरों से बचने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से बचने के प्रति आगाह किया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित पीस कमेटी की अध्यक्षता तहसीलदार विकास पांडेय ने करते हुए कहाकि अराजक तत्वों माहौल खराब करने के लिए भ्रामक प्रचार प्रसार करेंगे।लेकिन प्रबुद्ध वर्ग को इसके लिए सजग होने के साथ इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी। जिससे समय रहते इसे फैलने से रोका जा सके। वही सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने कहाकि बिना तथ्य को जाने किसी भी तरह के पोस्ट सार्वजनिक न करे इससे तनाव बढ़ेगा जिसकी जिम्मेदारी तय होगी। थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह ने कहाकि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर तत्काल सूचना दे। प्रभावी कार्यवाही होगी। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य लोग और क्षेत्रीय दरोगा भी उपस्थित रहे।
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा