पिंडरा।
राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता 2022 हेतु वाराणसी से चयनित कमलेश कुमार पाण्डेय सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपट्टी, पिण्डरा व शिक्षिका श्रीमती छवि अग्रवाल प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा,काशी विद्यापीठ का एस सी ई आर टी लखनऊ में आगामी 20 से 24 जून 2022 के बीच आई सी टी एवं नवीन तकनीकी विधाओं का प्रयोग द्वारा बच्चों के नामांकन उपस्थिति एवं अधिगम संप्राप्ति हेतु अपने नवाचारी प्रयोगों की प्रस्तुति पी पी टी के माध्यम से होगी। इसके लिए प्रत्येक प्रतिभागी को 8 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें विशेषज्ञों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के समय भी सम्मिलित होंगे।ऑनलाइन कोर्स, क्यूआर कोड के प्रयोग,एन सी ई आर टी के यूट्यूब चैनल,दीक्षा पोर्टल पर अपलोड सामग्री, कक्षा शिक्षण में आई सी टी इंटीग्रेशन द्वारा गुणवत्ता संवर्धन हेतु शिक्षक के नवाचारी प्रयासों पर प्रश्न पूछे जा सकते है। बताते चलें इससे पूर्व एक उत्कृष्ट शिक्षक व एक उत्कृष्ट शिक्षिका का चयन डायट स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया था। इस प्रकार प्रदेश भर से कुल 123 प्रतिभागियों को चयनित कर एससीईआरटी लखनऊ के लिए आमंत्रण भेजा गया है।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार