संवादाता सुनील यादव की रिपोर्ट
गाज़ीपुर।भांवरकोल थाना क्षेत्र के पलियां बुजुर्ग गांव के सिवान में एक व्यक्ति का शव मिला।इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार भांवरकोल थाना क्षेत्र के पलिया बुर्जुग गांव में एक सुबह कुछ लोगों ने एक अधेड़ का शव देखा। लोग मृतक के पहचान करने में जुट गए। पहचान न होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में थानाध्यत्र वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक के पास से मिले कागजात से उसकी पहचान बक्सर जिला के मुफ्फसिल थाना के कटघरवा मुहल्ला निवासी धर्मदेव शर्मा (46) के रूप में करते हुए इसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों के अनुसार मृतक रविवार की सुबह अपने एक परिचित के साथ काम के सिलसिले में घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिजन ने बताया कि धर्मदेव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन इसको लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चा है
More Stories
अनिल राजभर ने भ्रष्टाचार को लेकर प्रमुख सचिव को लिखी चिट्ठी
समाजसेवी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
जमीनी विवाद में वृद्धा को पीटा, हालत गंभीर