फूलपुर पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में पकड़ा 36 किलो अबैध गांजा बाजरे के बीच ले जा रहे थे गांजा।

पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के बाईपास फोरलेन पर पिंडराई गांव के सामने संदिग्ध वाहनों के चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथों अबैध गांजा हाथ लगा। उसे प्लास्टिक के बोरे में तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा था। सीओ पिंडरा व थाना प्रभारी द्वारा की गई बरामद गांजा की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
बताते हैं कि शनिवार को सुबह 9 बजे सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय और थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा हमराही सिपाहियों के साथ हाइवे पर पिंडराई गांव के सामने संदिग्ध चार पहिया वाहनों व ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बाबतपुर की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक को रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगा। जिसपर पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा। ड्राइवर व ट्रक की तलाशी के दौरान बाजरे के बोरी के बीच छिपा कर प्लास्टिक की बोरियों में रखे 36 किलो अबैध गांजा मिला। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उड़ीसा से उसे लेकर पंजाब जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्कर राकेश कुमार निवासी माजरी अजित सिंह नगर मोहाली पंजाब तथा मो0 शाकिब निवासी चारी स्वैल उधमपुर जम्मू कश्मीर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर फूलपुर ने बताया कि बरामद अबैध गांजा की कीमत बाजार मूल्य के मुताबिक 5 लाख रुपए से अधिक की है।

Share this news