समाज सुहेलदेव के संघर्षों व आदर्शो को जीवन मे उतारे– डॉ अवधेश ने खालिसपुर व करेमुवा में मनाया गया विजय दिवस।

पिंडरा।
प्रांत स्तरीय महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती समारोह समिति के बैनर तले की शुक्रवार को खालिसपुर स्थित सुहेलदेव राजभर पंचायत भवन विजय दिवस मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि महाराजा सुहेलदेव ने जिस तरह समाज को संगठित करने और एकजुट करने के लिए जीवन मे संघर्ष किया , उनका सबका अनुकरण करना चाहिए। समिति के राजकुमार राजभर ने सुहेलदेव महाराज के आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने के साथ समाज के सभी लोग एकजुट होने का आह्वान किया। अध्यक्षता बेचूराम राजभर और संचालन भरत भुआल राजभर ने किया । इस दौरान आनंद, अवधेश, गुलाब, उमाशंकर, सर्वेश , जयप्रकाश , सुधीर व इंद्रजीत समेत राजभर समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।
वही दूसरी ओर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा करेमुआ गांव में चक्रवर्ती महाराजा सुहेलदेव का विजय दिवस गांव में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीणों ने सुहेलदेव राजभर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रदेश सलाहकार सुदामा राजभर ने कहाकि जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। खासकर कमजोर व पीड़ित वर्ग की शिक्षा और गरीबी के उत्थान के लिए लगातार प्रयास किया आज उनके आदर्शो पर चलकर ही हम देश और प्रदेश की तरक्की दे पाएंगे । कार्यक्रम का संचालन भैयालाल राजभर व धन्यवाद रमेश राजभर ने किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष गणेश चौहान ,लालजी चौहान, अभिमन्यु राजभर, सितारे हिंद विजय नाथ राजभर, मेवा लाल आपरेटर ,बलदेव राज अवधेश चौहान, सरोज राजभर समेत अनेक लोग रहे।

Share this news