पिंडरा।
गत दिनों जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हुए बवाल को देखते हुए सिंधोरा व फूलपुर पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न बाज़ारो व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गुरुवार को पैदल गश्त कर लोगों को भयमुक्त होकर ब्यापार करने व किसी भी के बहकावे में न आने की अपील की। सिंधोरा पुलिस ने सिंधोरा कस्बा, गरथमा, ओदार व हिरामनपुर में पैदल मार्च कर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जताया। सिंधोरा थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के मिश्रित बाहुल्य इलाके में गश्त कर लोगो को आपसी प्रेम व सौहार्द का वातावरण बनाने की अपील की।
वही फूलपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा के नेतृत्व में फूलपुर, पिंडरा व नेवादा में पैदल मार्च दर्ज़नो पुलिसकर्मियों के साथ निकाली गई। इस दौरान सड़क पर पुलिस को देख लोगों में कौतूहल भी दिखा।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार