पिंडरा।
उत्तर प्रदेश मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सोमवार को विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में तैनात रसोइयों ने अपनी मांगों के बाबत बीडीओ को पत्रक सौपा।
सोमवार को दोपहर पहुची विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों में तैनात रसोइयों ने कहाकि 7 माह से बकाया मानदेय का भुगतान नही हुआ है। इसके साथ ही सरकार ने मीडिया के माध्यम से 500 रुपये बढ़ा दिया लेकिन अभी भी बढ़ी हुई राशि से मानदेय नही मिल रहा है। यही नही स्कूलों में धुआ के बीच खाना बनाना पड़ रहा है। प्रदेश मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक को बीडीओ को सौंपे । जिसमे 6 सूत्रीय मांगों मे समय से मानदेय का भुगतान, न्यूनतम मजदूरी दर निर्धारित हो, केन्द्रीकृत रसोई और ठेकाकरण प्रथा बन्द हो और 14 दिन के आकस्मिक अवकाश के साथ प्रसूति अवकाश मिले। बीडीओ विकास चंद ने महिलाओं से पत्रक लेने के बाद शासन तक पहुचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुलका, आशा देवी, भगवानी, सुशीला, मंजू देवी, आरती समेत अनेक लोग रही।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP