वाराणसी
आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के दिन वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनी जायसवाल जी ने एनआईटी वारंगल हॉस्टल के प्रांगण मे ऋषिता ,सुचारिता ,निकिता गीतिका , प्रिया आदि बच्चो के साथ मिल कर पौधे लगा कर उसमे पानी डालते हुए बच्चो को और आस पास के सभी स्टूडेंट को पर्यावरण और हरियाली के लिए जागरूक किया उन्होंने कहा एनआईटी वारंगल कॉलेज का वारावरण बहुत ही शुद्ध है और चारो तरफ हरियाली है पर हम सभी का कर्तव्य बनता है इस वातावरण को शुद्ध रखे और साथ ही पौधे लगाने और उनमें पानी डालने के लिए सभी को जागरूक करे ताकि हमारे चारो तरफ हरियाली बनी रहे और सभी शुद्ध वारावरण प्राप्त कर सके
हैप्पी पर्यावरण दिवस
धन्यवाद
सोनी जायसवाल समाज सेविका अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।