पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही कला निवासी व शातिर अपराधी विनय कुमार सिंह को जिला प्रशासन द्वारा 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह द्वारा उ0प्र0 गुंडा अधिनियम की धारा ( 1) के तहत फूलपुर पुलिस को आदेशित किया कि उक्त शातिर अपराधी के आपराधिक इतिहास को देखते हुए 6 माह के लिए जिला बदर किया जाता है इसका पालन सुनिश्चित कराने के साथ उसकी निगरानी भी रखे कि 6माह के अंदर जिले में प्रवेश न कर सके। इसी आदेश के क्रम में शुक्रवार को फूलपुर से सम्बद्घ कठिराव चौकी इंचार्ज प्रकाश कुमार के नेतृत्व में पहुची पुलिस ने गांव में डुगडुगी पिटवा कर उसके घर पर नोटिस चस्पा करने के साथ परिवार के लोगों को सख्त हिदायत भी दी कि वह 6 माह तक घर व आसपास कही दिखाई न दे।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार