पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही कला निवासी व शातिर अपराधी विनय कुमार सिंह को जिला प्रशासन द्वारा 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह द्वारा उ0प्र0 गुंडा अधिनियम की धारा ( 1) के तहत फूलपुर पुलिस को आदेशित किया कि उक्त शातिर अपराधी के आपराधिक इतिहास को देखते हुए 6 माह के लिए जिला बदर किया जाता है इसका पालन सुनिश्चित कराने के साथ उसकी निगरानी भी रखे कि 6माह के अंदर जिले में प्रवेश न कर सके। इसी आदेश के क्रम में शुक्रवार को फूलपुर से सम्बद्घ कठिराव चौकी इंचार्ज प्रकाश कुमार के नेतृत्व में पहुची पुलिस ने गांव में डुगडुगी पिटवा कर उसके घर पर नोटिस चस्पा करने के साथ परिवार के लोगों को सख्त हिदायत भी दी कि वह 6 माह तक घर व आसपास कही दिखाई न दे।
More Stories
प्राथमिक विद्यालय हो रहे है स्मार्ट– बीईओ
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन