वाराणसी सिंधोरा , वट वृक्ष सावित्री पर्व के अवसर पर निर्माणाधीन सिंधोरा पुलिस , थाना परिसर में थानाध्यक्ष श्री वैद्यनाथ सिंह व उनकी पत्नी द्वारा वट वृक्ष का रोपड़ कर पूरे विधि विधान से पूजन कार्य संपन्न किया गया।
हर वर्ष ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की स्नान-दान की अमावस्या पर वट सावित्री महापर्व मनाया जाता है।
हिंदू धर्म में वट सावित्री व्रत बेहद खास माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं बरगद के पेड़ की परिक्रमा करने के साथ ही पूजा भी करती हैं
इसके पहले भी निर्माण धीन थाना परिषर में थानाध्यक्ष महोदय द्वारा बेल का पेड़, बरगद का पेड़ लगाया गया है
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह